लकड़ी का आईफोन!

'MANISH'

yaara naal bahara
आईफोन-4 भले ही तमाम तरह कि आलोचनाओं का शिकार हो रहा हो लेकिन डिजाइनरों की नजर में यह एक नायाब प्रॉडक्ट है। इस फोन पर बड़े बड़े डियाइनर अपना जलवा बिखेर रहे हैं।

अब इस फोन को और ग्लैमरस बनाने के लिए एक डिजाइनर एक डिजाइनर ने 200 साल पुरानी अफ्रीकी लकड़ी ‘ब्लैकवुड’ से बने केस में इसे फिट किया है। इस पर एप्पल कंपनी के लोगो को 18 कैरेट सोने से बनाया गया है। और इस पर काला हीरा भी जड़ा गया है। जिससे आईफोन लेटेस्ट वर्जन की खूबसूरती और बढ़ गई है। डिजाइनर कंपनी ग्रेसो के डीलर इसे वेबसाइट के जरिए 10,000 डॉलर यानि करीब 4.6 लाख रुपए में बेच रहे हैं।
 
Top