भारत आ रहा है आईफोन 4

अगर आप हाल ही में लांच हुए एप्पल के नए आईफोन4 को खरीदने का मन बना चुके हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। क्योंकि जल्द ही यह फोन भारत मे लांच हो जाएगा। आने वाले सितंबर-अक्टूबर महीने में भारती एयरटेल इसे यहां लांच करने की तैयारी कर चुकी है।


अमेरिका में इसके लांच के ठीक बाद एयरटेल की तरफ से यह एलान किया गया था कि कंपनी इसे जल्दी से जल्दी भारत में ले आने की तैयारी कर रही है। अब कंपनी की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। और एयरटेल की तरफ से इसका आधिकारिक एलान भी कर दिया गया है।


पिछले चार सालों में आईफोन के चार वर्जन लांच किए जा चुके हैं और दुनियाभर में इसकी धूम है। आईफोन को लेकर लोग कितने क्रेजी हैं इसका अंदाजा इसी बात से लगया जा सकता है कि इसके लांच के ठीक बाद 24 धंटे के भीतर 6 लाख आईफोन की बिक्री हुई थी। और जब यूरोप में इसे लांच किया गया तब लोग आधी रात से ही उन दुकानों के बाहर जा कर खड़े हो गए थे, जहां आईफोन की बिक्री होनी थी।


आईफोन4 में फेसटाइम एप्लीकेशन के जरिए वीडियो कॉलिंग की जा सकती है। साथ ही इसके 5 मैगापिक्सल के एलईडी फ्लैश वाले कैमरे से एचडी यानि हाई डेफिनेशन वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा सकती है। एपल में लेटेस्ट ए4 प्रोसेसर लगा है जो नेट सर्फिंग की स्पीड को दोगुना कर देता है।
 
Top