महज 2000 रुपए में लाइफटाइम फ्री इंटरनेट वाला स

KARAN

Prime VIP
महज 2000 रुपए में लाइफटाइम फ्री इंटरनेट वाले स्मार्टफोन की इस कल्पना को सच करने का जिम्मा उठाया है कनाडा की स्मार्टफोन और टैबलेट निर्माता कंपनी डाटाविंड ने.डाटाविंड दिवाली से पहले भारतीय बाजार में ऐसे स्मार्टफोन लॉन्च करने की योजना बना रही है जिसमें लाइफटाइम फ्री इंटरनेट के लिए महज 2000 रुपए खर्च करने पड़ेंगे. दरअसल कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी बिक्री बढ़ाने के उद्देश्य से यह योजना बनाई है.कंपनी के अनुसार 3.5 इंच स्क्रीन वाला यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा. अभी कंपनी अपने टैबलेट निर्माण के लिए जानी जाती है.



कंपनी के कार्यकारी उपाध्यक्ष रुपिन्दर सिंह ने कहा, ‘हम दिवाली से पहले 2,000 रुपये में स्मार्टफोन एवं कुछ अन्य डिवाइस पेश करने की योजना बना रहे हैं. हमने इस साल अपनी बिक्री दोगुनी करने का लक्ष्य रखा है.’

कंपनी के अनुसार लाइफटाइम फ्री इंटरनेट की सेवा उपलब्ध कराने के लिए कंपनी फिलहाल टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों से बात कर रही है. डाटाविंड की ओर से इस समझौते को लेकर कोई भी जानकारी समझौता पूरा तक ना साझा करने की बात कही गई है.

भारत में मोबाइल फोन मैन्युफैक्चरिंग के सावाल सवाल पर कंपनी के कार्यकारी उपाध्यक्ष रुपिन्दर सिंह ने कहा कंपनी इसके लिए जोर-शोर से काम कर रही है, लेकिन यह कब तक अमल में आएगा इसके बारे में किसी भी प्रकार की टाइमलाइन नहीं दी जा सकती है.
 
Top